बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का कहर, 2 दिन में 2 की मौत, 17 और पॉजिटिव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 10:20 AM (IST)

जयपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का असर बढ़ने लगा है। वर्ष 2018 के शुरुआती चार दिन में ही चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को भी स्वाइन फ्लू ने दो और लोगों की जान ले ली। एक की मौत अलवर और एक की अजमेर में हुई है। पॉजिटिव के 17 और केसेज मिलने से अब यह आंकड़ा 100 के पार हो गया है। इससे चिकित्सा विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। गौरतलब है कि पिछले साल इस बीमारी के 3 हजार 607 पॉजिटिव में से 279 की मौत हुई है। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने स्वाइन फ्लू के लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पहले से सचेत कर अलर्ट जारी कर दिया है। इस साल जयपुर समेत अजमेर, नागौर, टोंक, करौली, अलवर, दौसा, जैसलमेर, कोटा में पॉजिटिव केस मिले हैं। राज्य में एक जनवरी को 41 पॉजिटिव, दो-तीन जनवरी को 22-22 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिले हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे