इस स्पेशल क्लब में शामिल होने को तैयार हैं उमेश और शमी, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 04 जनवरी 2018, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों और विकेट को देखते हुए इस बार भारतीय टीम 5 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ वहां गई है। इनमें ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार व जसप्रीत बुमराह के नाम शुमार हैं। इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मीडियम पेसर हैं।

शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में इनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी। उमेश और शमी के पास इस टेस्ट में 100 विकेट तक पहुंचने का मौका है। उमेश के 36 टेस्ट में 99 विकेट हैं। उनका औसत 35.90 व इकोनोमी रेट 3.61 है। शमी के 27 टेस्ट में 30.77 के औसत व 3.41 इकोनोमी रेट के साथ 95 विकेट हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में भारत के पांच सफलतम गेंदबाजों पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अनिल कुंबले

टेस्ट : 132
विकेट : 619
औसत : 29.65
इकोनोमी रेट : 2.69
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 35 बार
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : 74/10 विकेट


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

कपिल देव

टेस्ट : 131
विकेट : 434
औसत : 29.64
इकोनोमी रेट : 2.78
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 23 बार
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : 83/9 विकेट


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

हरभजन सिंह

टेस्ट : 103
विकेट : 417
औसत : 32.46
इकोनोमी रेट : 2.84
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 25 बार
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : 84/8 विकेट


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

जहीर खान

टेस्ट : 92
विकेट : 311
औसत : 32.94
इकोनोमी रेट : 3.27
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11 बार
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : 87/7 विकेट


ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट : 55
विकेट : 304
औसत : 25.44
इकोनोमी रेट : 2.89
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 26 बार
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : 59/7 विकेट

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली