एसीबी ने सहायक लेखा अधिकारी-कनिष्ठ लिपिक को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 03 जनवरी 2018, 6:14 PM (IST)

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) दौसा टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी कार्यालय, दौसा में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी ओमप्रकाश सिंगल एवं कनिष्ठ लिपिक दामोदर प्रसाद मीणा को रिश्वत लेते हुए दबोचा है। आरोपियों ने 5 हजार रूपए की रिश्वत ली थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी धारा सिंह गुर्जर ने एसीबी कार्यालय दौसा में शिकायत दी कि उसकी शराब की दुकान की धरोहर राशि 167000 रुपए लौटाने की एवज में लेखा अधिकारी ओम प्रकाश सिंगल एवं कनिष्ठ लिपिक दामोदर प्रसाद मीणा 5 हजार रूपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त अधीक्षक पुलिस दौसाकृष्ण कांत शर्मा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन कराया। इस पर सहायक लेखाधिकारी ओमप्रकाश सिंगल एवं कनिष्ठ लिपिक दामोदर प्रसाद मीणा को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे