चारा घोटाला : लालू की सजा पर फैसला कल, तेजस्वी-रघुवंश को अवमानना का..

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 03 जनवरी 2018, 12:05 PM (IST)

रांची। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष अदालत गुरुवार को सजा सुनाएगी। देवघर चारा घोटाला मामले में कोर्ट लालू सहित 16 लोगों को आज सुना सुनाने वाली थी, लेकिन ऐडवोकेट विदेश्वरि प्रसाद के निधन की वजह से इनको सजा नहीं सुनाई गई।

लालू के कोर्ट पहुंचने के बाद दो वकीलों की मौत पर श्रद्धांजलि सभा की मांग उठी। इसे लेकर वकीलों के धड़ों में बहस भी हो गई है। वकीलों का एक गुट मांग कर रहा है कि आज की सजा का ऐलान किया जाए। जबकि कुछ वकील लंच के बाद दूसरे हाफ में श्रद्धांजलि सभा की मांग की।

तेजस्वी को अवमानना का नोटिस-
लालू यादव की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं बल्कि अब उनके बेटे तेजस्वी यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद फैसले पर टिप्पणी करने के लिए तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रताप सिंह और आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने 23 जनवरी को तीनों दोषियों को पेशी के लिए बुलाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे