EPL : जीत के साथ फिर दूसरे स्थान पर आया मैनचेस्टर युनाइटेड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 जनवरी 2018, 6:04 PM (IST)

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में सोमवार को खेले गए मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने एवर्टन को 2-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही लीग सूची में युनाइटेड ने एक बार फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। युनाइटेड की टीम ने दूसरा स्थान हासिल तो किया है, लेकिन वे पहले स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 12 अंक पीछे है। लीवरपूल के गोडीसन पार्क में सोमवार रात खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा।

इसके बाद दूसरे हाफ में एंथोनी मार्शियल (57वें मिनट) और जेसे लिंगार्ड (81वें मिनट) की ओर से दागे गए दो गोल युनाइटेड की जीत को पक्का करने के लिए पर्याप्त थे। मैच के बाद युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने कहा, हम स्वयं पर भरोसा करते हैं। हमें केवल आंखें खुली रखने की जरूरत है और मुझे लगता है कि इस मैच में हमने यहीं किया।

हम लीसेस्टर सिटी और साउथहेम्प्टन के खिलाफ भी जीत के काबिल हैं। लिंगार्ड ने इस सीजन में अपना 10वां गोल किया है। युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा कि सबसे पहली बात है कि लिंगार्ड एक युवा प्रतिभा हैं और दूसरी बात कि वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विश्व कप का सपना पूरा करने घर लौटे फ्रेंको अर्मानी

ब्यूनस आयर्स।
अर्जेंटीना के गोलकीपर फ्रेंको अर्मानी ने कोलंबिया के क्लब एटलेटिको नेशनल से अलग होने की घोषणा की है। वे अपने विश्व कप के सपने को सच करना चाहते हैं और इसलिए अपने घर लौटे हैं। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अर्जेंटीना के क्लब रीवर प्लेट के साथ करार के लिए हामी भर दी है। सोशल मीडिया पर जारी बयान में अर्मानी ने कहा, मैंने नेशनल क्लब से आग्रह किया कि वह मुझे अपने सपने पूरे करने दे। मैं अपने देश के सबसे बड़े क्लब के लिए खेलना चाहता हूं।

अर्मानी ने कहा, यह एक सपना है और इससे मुझे अपने विश्व कप के सपने को पूरा करने में मदद मिल सकती है। नेशनल के लिए 2010 के बाद से अर्मानी ने कुल 249 मैच खेले। वे अर्जेंटीनी क्लब डिपोर्टिवो मर्लो से नेशनल में शामिल हुए थे। अर्मानी को हालांकि, अब भी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम का बुलावा नहीं आया है। रूस में इस साल फीफा विश्व कप का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई तक होगा।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...