RCB के कोचिंग विभाग से जुड़े नेहरा-कर्स्टन, दिग्गज ने किया स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 जनवरी 2018, 2:10 PM (IST)

बेंगलुरु। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन और पिछले साल ही क्रिकेट जगत से संन्यास लेने वाले दिग्गज बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कोचिंग विभाग में शामिल किया गया है। कर्स्टन और नेहरा को बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही दोनों टीम के लिए मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे। इस नियुक्ति पर टीम के मुख्य कोच न्यूजीलैंड के पूर्व खब्बू स्पिनर डेनियल वेटोरी ने कहा कि मैं कर्स्टन और आशीष का बेंगलोर की कोचिंग टीम में स्वागत करता हूं। वेटोरी ने कहा कि दोनों अपने क्रिकेट के अनुभव को टीम में लाएंगे, जिससे खिलाडिय़ों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

हम एक शानदार सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, पिछले सीजन में बेंगलोर में शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू मेक्डॉनल्ड गेंदबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषण तथा ट्रैंड वुडहिल फील्डिंग विभाग, बल्लेबाजी प्रतिभा विकास एवं विश्लेषण की जिम्मेदारी संभालेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि कर्स्टन की कोचिंग में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ष 2011 में 28 साल बाद दूसरी बार वनडे विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। कस्र्टन के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। 50 वर्षीय कर्स्टन ने 1993 से 2004 के बीच 101 टेस्ट में 7289 और 185 वनडे में 6798 रन बनाए थे। दूसरी ओर, 38 वर्षीय नेहरा ने 17 टेस्ट में 44, 120 वनडे में 157 और 27 टी20 मुकाबलों में 34 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...