आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ नागौर का लाल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 8:05 PM (IST)

जयपुर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर से एक बार आंतकी हमला बोल दिया। आतकंवादियों ने यह हमला पुलवामा के अवंतिपुरा में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप में धोखे से किया। इस दौरान सीआरपीएफ और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना में राजस्थान का एक जवान भी शहीद हो गया।

शहीद होने वाला सीआरपीएफ जवान राजेन्द्र नैण राजस्थान के नागौर जिले के गौरीसर गांव का रहने वाला था। देश के लिए आंतकवादियों से लड़ते हुए बलिदान होने वाला राजेंद्र नैंण सीआरपीएफ 130 बटालियन में शामिल था।

जैसे ही राजेंद्र नैंण के शहीद होने की खबर यहां मिली तो पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया। राजेंद्र के परिजनों ने अपने बेटे के शहीद होने पर गर्व महसूस किया। कल राजेंद्र नैंण के पार्थिक शरीर को यहां जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे