कुक्कू नाईट राइडर्स और वैदिक स्कूल लॉयन टीम संयुक्त विजेता

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 7:16 PM (IST)

करौली। राजीव गांधी खेल संकुल मैदान पर केपीएल टी 20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच खेला गया जिसमें मैच टाई हुआ और कुक्कू नाईट राइडर्स और वैदिक स्कूल लॉयन दोनों संयुक्त विजेता घोषित किए गए। वहीं इस दौरान दर्शकों ने जमकर हंगामा किया, मारपीट तक हो गई ।जिससे पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पडा। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल, करौली धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया उद्योगपति अजय सिंह, चैयरमैन, राज. राज्यक्रीड़ा परिषद शिवचरण माली, नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर आदि मौजूद रहे। कुक्कू नाईट राइडर्स और वैदिक स्कूल लॉयन के बीच मुकाबला प्रारंभ हुआ। टाँस जीतकर वैदिक स्कूल लॉयन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाये। जिसके बाद कुक्कु नाईट राइडर्स ने पीछा करते हुए 6 विकेट में 179 रन बनाये और मैच टाई हुआ। इस दौरान दर्शकों ने हंगामा कर दिया ।जिससे सुपर ओवर नहीं फैंके जा सके।
आरोप है की कुछ दर्शकों ने विकेट कीपर से हाथापाई कर दी और रिवाल्वर तान दी। जिसके बाद लोगों ने बीच बचाव किया तो हंगामा और मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को खदेडा और अतिथियों ने समझाईश कर मामला शांत किया। जिसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया एवं पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान मुनाफ पटेल ने खिलाडियों से खेल की भावना से खेलने की अपील की। कहा कि ऐसे आयोजनों से क्रिकेट को बढावा मिलता है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे