पीएम की तारीफ से विकास के लिए काम करने की प्रेरणा मिली : अंजुम बशीर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 5:59 PM (IST)

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के टॉपर अंजुम बशीर का नाम क्या लिया वे एकाएक चर्चा में आ गए।

पीएम ने कहा था कि अंजुम बशीर की कहानी समाज के लिए प्रेरणादायी है। बशीर ने आतंकवाद और नफरत के माहौल से निकलकर जो मुकाम हासिल किया है वह तारीफ के काबिल है। पीएम ने कहा कि बशीर की कहानी साबित करती है कि हालात कितने ही प्रतिकूल क्यूं न हों, सकारात्मक कार्यों से सफलता पाई जा सकती है।

पीएम से तारीफ पाकर अंजुम बशीर बेहद उत्साहित है। अंजुम ने पीएम को अपनी तारीफ के लिए शुक्रिया अदा किया है। अंजुम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से उन्हें समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिली है। साथ ही उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

कश्मीरी लोगों से अपील

अंजुम बशीर ने कश्मीर के युवाओँ से अपील की है कि वे आतंकवाद, ड्रग्स और हिंसा फैलाने वालों की गलत संगत में न पड़ें। युवाओं को सकारात्मक रहते हुए जीवन में लक्ष्य तय करने चाहिए और उनके हिसाब से ही आगे बढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे