उपायुक्त अशोक शर्मा ने दी प्रशासन की ओर से जिलावासियों को नव वर्ष की बधाई

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 4:27 PM (IST)

कासिम खान, नूंह। उपायुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि जिला में खाद की कोई कमी नही है ।इस संबंध में शर्मा ने उचाधिकारियों से बात करने उपरांत सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान को खाद के दो कट्टे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।सभी सोसायटियों को निर्देश दे दिये गए हैं कि आधार कार्ड तथा अंगूठे के निशान उपलब्ध होने के बाद ही किसान को खाद के कट्टे दें। उपायुक्त ने सभी किसानों व खाद विक्रेताओं का आह्वान किया कि ऐसे समय में भाईचारे का परिचय देते हुए नियमानुसार खाद का वितरण करें। शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी खाद विक्रेता या कोई सोसायटी ब्लैक में खाद बेचता है तो तुरंत इसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को दें तुरंत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है,किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जायेगी।

जिला उपायुक्त अशोक शर्मा ने जिला के सभी नागरिकों को प्रशासन की तरफ से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो और सभी के परिवारों में सुख की नई सौगात आए। जिला प्रशासन ने समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के तहत कार्य किए है। नए वर्ष में विकास और प्रगति के कार्य में जनता के सहयोग से तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वे विकास के हर क्षेत्र में नए अध्यायों का सूत्रपात करने के लिए प्रशासन का हमेशा की तरह सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मै जिला के लोगों को नव वर्ष के आगमन पर मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं कि यह वर्ष सभी के लिए सुख का सवेरा लेकर आए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे