डिजीटाइजेशन का समय की आवश्यकता- एस.पी.सिंह

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 2:46 PM (IST)

बारां। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर डिजीटाईजेशन का है, बैंकिग समेत विभिन्न क्षेत्रों में डिजीटल माध्यमों के उपयोग समय की आवश्यकता है, जिसे समझना और अपनाना चाहिए।

डॉ. सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जिला परिषद सभागार में विभिन्न डिजीटल उत्पादों के संबंध में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यषाला के माध्यम से अधिकारी व कर्मचारी डिजीटल उत्पादों, प्रक्रिया, डिजीटल लेन-देन समेत विभिन्न पहलुओं से अवगत हो सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को डिजीटल उत्पादों व उनके उपयोग हेतु जागरूक करने हेतु इस प्रकार की कार्यषालाओं का नियमित आयोजन किया जाना चाहिए।

कार्यशाला को जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रेम वाधवानी, सीईओ जिला परिषद रामजीवन मीणा ने संबोधित करते हुए डिजीटल उत्पादों बैंकिग समेत सभी क्षेत्रों में आवश्यकता और उपयोग का महत्व बताया। इस मौके पर डिजीटल उत्पाद क्रमश: योनो, आरआईएनबी, सीआईएनबी, जीसीसी, जीआरसी, मोबाईल बैंकिंग, भीम आधार एसबीआई, भीम एसबीआई पे, भारत क्यूआर, एसबीआई एनीमोर आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर एलडीएम बनवारीलाल मीणा, डीआईओ मनीष शर्मा, एस.एल. गुप्ता, जसबन्त सिंह, एम एल मीणा, संचय राची, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, शिक्षकगण व कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे