अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जीआरपी पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 2:37 PM (IST)

जयपुर। न्यू ईयर बढती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए आईबी से संपर्क कर जीआरपी पुलिस, रेलवे पुलिस और एटीएस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, एक एक व्यक्ति को ठीक से चेक करके ही रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, व्यक्ति विशेष के बैग और सामान को भी चेक किया जा रहा है।

संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के लिए सिविल में भी पुलिस को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की सहायता भी ली जा रही है। अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आज और 1 जनवरी को देखते हुए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। नया साल खुशियों से बनाया जाए उसको लेकर पुलिस पुलिस तरह सजग हो गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे