रवि शास्त्री ने कहा, अगर आप यह सवाल 4 साल पहले पूछते तो...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 1:48 PM (IST)

केपटाउन। घरेलू धरती पर धूम मचा रही टीम इंडिया अब विदेशी सरजमीं पर कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। शुरुआत पांच जनवरी को यहां तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट से होगी। सीरीज से पहले मीडिया से रूबरू हुए भारतीय कोच रवि शास्त्री आश्वस्त है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

शास्त्री ने कहा कि विदेशी हालात से सामंजस्य बिठाना ही हमारी सफलता का मंत्र होगा। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि टीम चुनौती के लिए तैयार है। अगर आप यह सवाल 4 साल पहले पूछते तो मेरा जवाब ना में होता, लेकिन इस टीम के पास अनुभव है। इस टीम की खूबसूरती यही है कि उसे फर्क नहीं पड़ता कि वह किस टीम के खिलाफ खेल रही है। हम पिच देखेंगे और हालात के अनुरूप ढलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शास्त्री ने कहा, तेज गेंदबाजी में भी आपके पास बेंच स्ट्रेंथ है जो 20 विकेट लेने के लिए जरूरी है। हमारे लिए न्यूलैंड्स घर जैसा है। आप पिच के मुताबिक ढलते हो, न कोई बहाना, न कोई शिकायत। दोनों टीमों को एक जैसी सतह पर खेलना है।

कल आप इंग्लैंड जाएंगे तो वहां हर पिच पर गेंद स्विंग होगी। भारत में स्पिनरों की मदददार पिच मिलेगी। अगर आपको अच्छी टीम बनानी है तो यह सब बातें छोडक़र, जैसे भी हालात हो उसमें मुकाबला करना होगा। हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज बढिय़ा प्रदर्शन के लिए बेकरार हैं।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद