महिला सुरक्षा को लेकर यातयात पुलिस अलर्ट, DCP ट्रेफिक ने दिए कैब संचालकों को निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 1:36 PM (IST)

जयपुर। यातायात पुलिस ने जयपुर में संचालित विभिन्न मोटर कैब संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीसीपी ट्रेफिक लवली कटियार के निर्देशन में हुई इस बैठक में जयपुर में संचालित ओला, उबर एवं मेरू कैब के प्रतिनिधी सम्मिलित हुए। बैठक में आमजन एवं विशेषकर महिलाओं के सुरक्षित परिवहन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
निर्देशित

बैठक में लवली कटियार ने सभी कैब चालकों को निर्देशित करेगें कि वे सफर करने वाले यात्रियों को नुक्कड़ या चौराहों पर नही छोडेंगे। उन्हें उनके गणतव्य स्थान पर ही उतारेगें। शहर के विभिन्न होटलों बार के आसपास अधिक से अधिक उपलब्धता रखेगें ताकि बिकट परिस्थियों में इनका उपयोग लिया जा सके।

सभी चालक महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेगें किसी भी अप्रिय घटना के सम्बन्ध में अविलम्ब पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित कर पुलिस का सहयोग करेंगे। सभी कैब संचालक उनके कैब-चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु निर्देशित करेगें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे