हजयात्रा 2018: हज यात्रियों के साथ अटेंडेंड पर असमंजस खत्म...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 1:14 PM (IST)

जयपुर। कई दिनों से चल रहा बुजुर्ग हज यात्रियों के अटेंडेंड पर असमंजस खत्म हो गया। केंद्रीय हज कमेटी ने घोषणा की है कि एक ही ग्रुप में यदि 70 साल या ज्यादा उम्र के दो बुजुर्ग लोग आवेदन कर रहे हैं तो उनके साथ रिजर्व कैटेगरी में दो अटेंडेंट हज पर जा सकेंगे।

पहले जहां एक ही अटेंडेंट की स्वीकृति दी गई थी और ग्रुप में सदस्यों की संख्या 3 सीमित की गई थी, अब वह संख्या भी बढ़कर चार हो सकेगी। उधर चूंकि हज आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर थी, कई लोग एक ही अटेंडेंड की स्वीकृति के कारण हज आवेदन नहीं कर सके। ऐसे में राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने सोमवार तक केंद्रीय कमेटी से मार्गदर्शन लेकर पेंडिंग मामलों को निपटाने का आश्वासन दिया है।

जनवरी के पहले हफ्ते में लॉटरी निकाली जाएगी

इस बारे में स्टेट हज कमेटी चेयरमैन अमीन पठान ने बताया बिना मेहरम आवेदन कर्ताओं का बिना लॉटरी चयन होगा। दूसरी ओर, सदस्य मुश्ताक अहमद ने बताया कि राजस्थान में 14400 आवेदन हुए हैं जिनमें 72 प्रतिशत अॉनलाइन हैं। रिजर्व कैटेगरी में 695 सामान्य में 13705 फार्म आए हैं। हज आवेदकों की लॉटरी जनवरी के पहले हफ्ते में खोली जाएगी। हज कमेटी सरकार ने यात्रियों की समस्या देखकर फैसला लिया है। सोमवार तक केंद्रीय कमेटी से गाइडेंस मिल जाएंगे, उसके अनुसार पेंडिंग मामलों को निपटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे