ठंड से गरीबों का बुरा हाल, रजाई में सो रही योगी सरकार : आप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 09:39 AM (IST)

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि बीते निकाय चुनाव में शहरी गरीबों, पटरी दुकानदारों और मजदूरों से जम के जुबानी वादे कर भाजपा नगर निगम में सत्ता में आ तो गई, लेकिन चुनाव जीतने के बाद लखनऊ में भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर इस कड़कड़ाती ठंड में अपने घर से निकलकर गरीब मजदूरों की सुध लेने की शायद जरूरत नहीं समझती है। आप नेता प्रियंका माहेश्वरी ने शनिवार को कहा कि सत्तासीन योगी सरकार के मंत्री-विधायक अपने-अपने घरों में रजाइयों और ब्लोअर का आनंद ले रहे हैं, लेकिन उन्हें रैन बसेरों में ठहरने वाले गरीबों, पटरी दुकानदारों, मजदूरों की कोई फिक्र नहीं, जिनके दम पर उन्होंने नगर निगमों में जीत हासिल की।

उन्होंने योगी सरकार से जल्द से जल्द लखनऊ में प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाने, कंबल वितरित करने एवं रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है।

आप नेता ने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा हर प्रमुख चौराहों पर अलाव, रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए उचित प्रबंध और गरीबों को कंबल वितरित किए जाते थे, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार को शायद ये सब चीजें जरूरी नहीं लगतीं।

उन्होंने कहा, "पूरा दिसंबर बीत गया, ठंड अपने चरम पर है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा न तो अलाव की व्यवस्था की गई न तो गरीबों को कंबल बांटे गए और न तो अभी तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।"

प्रियंका कहती हैं कि ये सब बातें यही दर्शाती हैं कि गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए भाजपा की झोली में सिर्फ वादे हैं, लेकिन उनके एजेंडे में ये वर्ग कहीं नहीं हैं।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे