तेज प्रताप की धमकी पर PM ने सुशील मोदी से पूछा- शादी बढिय़ा हो गई न?

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 दिसम्बर 2017, 8:43 PM (IST)

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अहमदाबाद पहुंचे। लेकिन, शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही वापस मध्यप्रदेश चले गए। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बना रहा है। इसी दौरान रुपाणी के शपथ ग्रहण के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। गांधीनगर के सचिवालय मैदान में आयोजित गुजरात सरकार के भव्य शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई उपमुख्यमंत्री शामिल हुए।

मंच पर आसीन लोगों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पास पहुंचे। तभी हर किसी की नजरें नरेंद्र मोदी और सुशील मोदी पर टिक गई। पीएम मोदी ने सुशील मोदी से बेटे की शादी को लेकर चर्चा की। सुशील मोदी ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट कियापीएम ने पूछा कि तेज प्रताप की धमकी के बावजूद बेटे की शादी बढिय़ा से हो गई न? आपको बता दें कि सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी तीन दिसंबर को थी। सुशील मोदी ने बेटे की शादी में कोई भी तामझाम नहीं करने का ऐलान किया था।

लेकिन, लालू के बेटे तेज प्रताप ने सुशील मोदी को धमकी देते हुए कहा था कि हम डरने वाले नहीं हैं। हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। मैं सुशील मोदी को घर में घुसकर मारूंगा। अगर मैं उनके बेटे की शादी में जाता हूं तो उनकी पोल खोलकर रख दूंगा। उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी ने फोन पर बेटे की शादी का निमंत्रण दिया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह निमंत्रण हमारे परिवार को शादी में बुलाकर बेइज्जती करने के लिए है। तेज प्रताप ने कहा था कि वह डरते नहीं हैं। हम वहीं सभा करेंगे और शादी में तोडफ़ोड़ करेंगे। घर में घुसकर मारेंगे। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही तेज प्रताप ने कहा कि वह न तो अपराधी हैं और न आतंकवादी। सुशील मोदी बिना किसी चिंता और डर के अपने बेटे की शादी का समारोह आयोजित करें।

ये भी पढ़ें - क्या है कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन और इसके नाम से क्यों छूटते हैं पाक के पसीने