इन दिनों पर नहीं लें कर्ज, शुभ यात्रा के लिए करें ये, ऐसे आएगी सुख-शांति

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 दिसम्बर 2017, 12:56 PM (IST)

नियम-कायदे यूं तो व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार गढ़ता है लेकिन ज्योतिष और ग्रह-नक्षत्रों की मानें तो कुछ काम शास्त्रोक्त ही शुभ रहते हैं।

कर्ज का लेन-देन
रविवार, मंगलवार, संक्रांति दिवस, वृद्धि नामक योग और हस्त नक्षत्र के दिन कर्जा नहीं लेना चाहिए। इन दिनों कर्ज वापस करना शुभ होता है। बुधवार के दिन किसी को ऋण या धन नहीं देना चाहिए।
नाम राशि विचार
सभी मांगलिक कार्य मुहूर्त, यात्रा, दिनमान, ग्रह-गोचर, दिनदशा के लिए जन्म राशि से ही विचार करना चाहिए। प्रचलित (बोलते) नाम से ग्रामवास, घर, न्यायालय कार्य, रजिस्ट्री, पुलिस आदि कार्यों के लिए विचार करना शास्त्र सम्मत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे