तीसरा वनडे : न्यूजीलैंड 66 रन से जीता, इंडीज का किया क्लीनस्वीप

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 दिसम्बर 2017, 12:25 PM (IST)

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को यहां खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में बरसात की बाधा के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 66 रन से रौंद दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया।

टॉस जीतने के बाद मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बरसात के कारण 23 ओवर ही डाले जा सके, जिसमें न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 131 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रॉस टेलर ने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 47 रन जुटाए।

विकेटकीपर कप्तान टॉम लैथम 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाने में सफल रहे। कोलिन मुनरो ने 21 और हामिश निकोलस ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया। शेल्डन कॉटरेल ने दो और कप्तान जेसन होल्डर व निकिता मिलर ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 23 ओवर में 166 रन का लक्ष्य मिला। मेहमान टीम नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। होल्डर ने 21 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के की बदौलत सर्वाधिक 34 रन ठोके। निकिता मिलर 20 और स्टुअर्ट गेब्रियल 12 रन पर नाबाद लौटे। ट्रेंट बोल्ट व मिशेल सेंटनर ने 3-3, मैट हेनरी ने 2 और टॉड एस्टल ने 1 विकेट लिया। बोल्ट को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। अब 29 दिसंबर से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली