रिकी पोंटिंग ने जोए रूट को बताया छोटा बच्चा तो मिला यह जवाब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 दिसम्बर 2017, 5:33 PM (IST)

मेलबोर्न। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे न तो इंग्लैंड की टीम के बारे में कुछ जानते हैं और न ही उन्हें इस बारे में कुछ भी पता है कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है। पोंटिंग ने रूट को छोटा बच्चा बताया था, जिसके हाथों में इंग्लैंड की कमान है। पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच हारकर पहले ही एशेज गंवा चुकी है।

स्काई स्पोट्र्स ने रूट (26) के हवाले से लिखा है, वे (पोंटिंग) अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्होंने हमारे ड्रेसिंग रूम में या टीम के साथ समय नहीं बिताया है। रूट ने कहा, मैं निश्चित तौर पर उनसे असहमत हूं। मैं आश्वस्त हूं कि अगर आप टीम में किसी भी खिलाड़ी, कोच या सपोर्ट स्टाफ से पूछेंगे तो वे मेरा इस बात पर समर्थन करेंगे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 52.37 के औसत से 5499 रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे का तमगा उनके लिए नहीं है क्योंकि वे जानते हैं कि मैदान पर उन्हें क्या करना है। रूट ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं चीजों को छोटे बच्चे की तरह संभालता हूं। निश्चित तौर पर नहीं। मेरे अपने तरीके हैं। मेरा मानना है कि यह जरूरी है कि आप वो बनने की कोशिश न करें जो आप हैं नहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एशेज सीरीज : इंग्लैंड के सामने साख बचाने का लक्ष्य

मेलबोर्न।
बेहतरीन फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे (26 दिसम्बर) से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड को परास्त करने की इच्छा के साथ मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में कदम रखेगी। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में पहले से ही 0-3 से पिछडक़र सीरीज गंवा चुकी इंग्लैंड की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करते हुए अपनी साख बचाने की होगी।

इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने मुरझाई सी दिखी इंग्लैंड की टीम के लिए चिंता का सबब एलिस्टर कुक और कप्तान जोए रूट के बल्लों का खामोश रहना है। दोनों के लिए यह सीरीज अभी तक भूलने वाली रही है। कुक सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को वह शुरुआत नहीं दे पाएं हैं जिसकी टीम को दरकार होती है। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने भी टीम को निराश किया है।

इस सीरीज में रूट के बल्ले से 29.33 की औसत से सिर्फ 176 रन निकले हैं। वहीं उनकी विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने रनों की झड़ी लगा दी है। स्मिथ ने पर्थ में 239 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 142 की औसत से रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...