मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा चुके हैं 5 T20 मुकाबले, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 दिसम्बर 2017, 3:43 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तगड़ा खेल दिखाते हुए तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। भारत ने कटक में खेले गए पहले मैच में 93 रन से और इंदौर में हुई दूसरे मैच में 89 रन से जीत दर्ज की थी।

अब रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में जहां टीम इंडिया की नजर क्लीनस्वीप पर है, वहीं थिसारा परेरा की कप्तानी में खेल रही श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज कर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।

अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं। ये है रिपोर्ट कार्ड :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 31 मार्च 2016
भारत : 20 ओवर में 192/2 रन
वेस्टइंडीज : 19.4 ओवर में 196/3 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 2 गेंद पहले 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : लेंडल सिमंस (नाबाद 82 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2

कब : 20 मार्च 2016
दक्षिण अफ्रीका : 20 ओवर में 209/5 रन
अफगानिस्तान : 20 ओवर में 172 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 37 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्रिस मौरिस (27/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

3

कब : 18 मार्च 2016
दक्षिण अफ्रीका : 20 ओवर में 229/4 रन
इंग्लैंड : 19.4 ओवर में 230/8 रन
नतीजा : इंग्लैंड 2 गेंद पहले 2 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जोए रूट (83 रन)


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

4

कब : 16 मार्च 2016
इंग्लैंड : 20 ओवर में 182/6 रन
वेस्टइंडीज : 18.1 ओवर में 183/4 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 11 गेंद पहले 6 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्रिस गेल (नाबाद 100 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

5

कब : 22 दिसंबर 2012
भारत : 20 ओवर में 177 रन
इंग्लैंड : 20 ओवर में 181/4 रन
नतीजा : इंग्लैंड अंतिम गेंद पर 6 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : इयोन मोर्गन (नाबाद 49 रन)

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद