एमएस धोनी के विश्व कप-2019 में खेलने पर ऐसा बोले एमएसके प्रसाद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 दिसम्बर 2017, 1:34 PM (IST)

मुंबई। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2007 में टी20 और 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। वे टेस्ट में भी भारतीय टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने में सफल रहे। हालांकि उन्होंने वर्ष 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और बाद में सीमित ओवरों के क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ दी। पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं।

यहां तक कि उनसे संन्यास की भी मांग की जाने लगी। इस बीच, चयन समिति के अध्यक्ष व पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया कि धोनी 2019 में इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे। प्रसाद ने तर्क दिया कि जिन युवा विकेटकीपरों को टीम में आजमाया गया उनका प्रदर्शन धोनी के आस-पास भी नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या वे धोनी के प्रदर्शन को सीरीज दर सीरीज देख रहे है तो उन्होंने कहा कि हम भारत ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे है। फिर भी हमने कमोबेश विश्व कप तक धोनी को बनाए रखने का फैसला किया है।

इसके बाद हम इनमें से कुछ विकेटकीपरों को तैयार करने पर काम शुरू करेंगे। मुझे लगता है की धोनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर हैं। उल्लेखनीय है ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर्स को धोनी के स्थान का दावेदार माना जाता है।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल