जयराम हिमाचल के नए CM, विधायक दल की मीटिंग में फैसला

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 दिसम्बर 2017, 07:37 AM (IST)

शिमला। जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री होंगे। शिमला में हुई बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। मीटिंग में जयराम ठाकुर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। हिमाचल के पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर ने ऐलान किया कि जयराम ठाकुर ही हिमाचल में मुख्यमंत्री होंगे।

इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के पार्टी प्रभारी मंगल पांडे सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। हालांकि, पहले खबरें आ रही थी कि जेपी नड्डा को हिमाचल का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन, बीजेपी ने पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर पर विश्वास जताया और हिमाचल अगला मुख्यमंत्री घोषित किया।

धूमल जाएंगे राज्यसभा


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इधर, प्रेम कुमार धूमल साफ कह चुके है कि वो मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं है। धूमल ने शनिवार को कहा कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं हिमाचल के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं। मैंने नतीजे आने के साथ ही साफ कर दिया था कि मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी प्रेम कुमार धूमल को अप्रैल में राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि जेपी नड्डा की जगह प्रेम कुमार धूमल या अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"