रोहित और राहुल इस मामले में आए पहले स्थान पर, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 दिसम्बर 2017, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने बेहतरीन खेल के दम पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। भारत ने इंदौर में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 88 रन से जीत दर्ज की। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कप्तान रोहित शर्मा व लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 165 रन की साझेदारी की। रोहित ने कुल 118 और राहुल ने 89 रन बनाए। रोहित की 43 गेंदों की पारी में 12 चौके व 10 छक्के और राहुल की 49 गेंदों की पारी में पांच चौके व आठ छक्के शुमार रहे। इस तरह से दोनों ने मिलाकर 207 रन जोड़े। यह टी20 में ओपनर के रूप में सबसे बड़ा योगदान है।

अब हम नजर डालेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के 5 और टॉप प्रदर्शन पर, जब ओपनर्स ने दिया सर्वाधिक योगदान :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 15 नवंबर 2009
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : इंग्लैंड
जोड़ीदार : दक्षिण अफ्रीका के लूट्स बोसमैन (94) व ग्रीम स्मिथ (88)
योगदान : 182 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 84 रन से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

2

कब : 27 अगस्त 2016
कहां : लॉडरहिल
विरुद्ध : भारत
जोड़ीदार : वेस्टइंडीज के एविन लेविस (100) व जॉनसन चाल्र्स (79)
योगदान : 179 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 1 रन से जीता


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

3

कब : 6 सितंबर 2016
कहां : पल्लेकेले
विरुद्ध : श्रीलंका
जोड़ीदार : ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मेक्सवैल (नाबाद 145) व डेविड वार्नर (28)
योगदान : 173 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 85 रन से जीता


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

4

कब : 1 नवंबर 2017
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
जोड़ीदार : भारत के रोहित शर्मा (80) व शिखर धवन (80)
योगदान : 160 रन
नतीजा : भारत 53 रन से जीता


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

5

कब : 17 जनवरी 2016
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : पाकिस्तान
जोड़ीदार : न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 87) व केन विलियमसन (72)
योगदान : 159 रन
नतीजा : न्यूजीलैंड 14 गेंद पहले 10 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल