2जी मामले में निर्दोष कनिमोझी से मिले कांग्रेसी नेता

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 दिसम्बर 2017, 11:15 PM (IST)

नई दिल्ली। द्रमुक सांसद कनिमोझी के 2जी मामले में निर्दोष साबित होने के बाद कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने गुरुवार को उनके आवास पर मुलाकात की। एक विशेष अदालत ने गुरुवार को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक सांसद कनिमोझी को बड़ी राहत मिली है, जो 2008 में दूरसंचार स्पेक्ट्रम लाइसेंस जारी करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में जेल गए थे।

विशेष न्यायधीश ओ.पी. सैनी ने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में नामित 33 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाने में नाकाम रही। इस मुद्दे की वजह से कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए 2014 में चुनाव हार गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे