थर्मल प्लांट बंद करने के विरोध में कर्मचारी सड़कों पर उतरे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 दिसम्बर 2017, 6:54 PM (IST)

बठिंडा। गुरु नानक देव थर्मल प्लांट को बंद किए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ थर्मल प्लांट के कर्मचारियों ने बठिंडा गिद्दड़बाहा ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। जिक्रयोग्य है कि पिछले 43 सालों से बठिंडा की शान रहे गुरू नानक देव थर्मल पलांट बठिंडा को सरकार ने बंद करने का ऐलान कर दिया है, जिसे लेकर न सिर्फ मुलाजिम संगठनों में रोष है बल्कि आम लोगों में भी मायूसी छाई हुई है। बेशक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी मैनिफेस्टो में थर्मल के मुद्दे को शामिल कर इसे फिर चालू करने का वादा किया था परन्तु सरकार अपने वादे पर पूरी नहीं उतर सकी। थर्मल पलांट को बीती 28 अक्तूबर को ही बंद कर दिया गया था परन्तु गत दिवस हुई कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने इस पर आखिरी फैसला लेते इसे पूरी तरह बंद करने का ऐलान कर दिया है। थर्मल पलांट को बंद करने का थर्मल पलांट के साथ जुड़े संठगनों के अलावा अलग -अलग मुलाजिम और सामाजिक संगठनों ने इस कार्यवाही का विरोध किया था परन्तु इसके बावजूद थर्मल पलांट को बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे