शिखर धवन इस मामले में आए इन 2 के बराबर, 2 से ही हैं पीछे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 दिसम्बर 2017, 4:22 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के पैवेलियन लौटने के बाद पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर टीम को आठ विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई। धवन ने 85 गेंदों पर 13 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन ठोके। यह धवन का छठा शतक है, जो लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहा।

वे इस मामले में भारत की ओर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए। 32 वर्षीय धवन के अब 96 वनडे में 23 अर्धशतक व 12 शतक की मदद से 4038 रन हैं। उनका औसत 44.86 व स्ट्राइक रेट 92.67 है। धवन इसके अलावा 28 टेस्ट में 2014 और 28 टी20 मुकाबलों में 543 रन बटोर चुके हैं।

अब हम देखेंगे वनडे में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक जमाने वाले 5 और भारतीयों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली

शतक : 17
कुल वनडे : 202
रन : 9030
औसत : 55.74
कुल शतक : 32


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

सचिन तेंदुलकर

शतक : 14
कुल वनडे : 463
रन : 18426
औसत : 44.83
कुल शतक : 49


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

सौरव गांगुली

शतक : 6
कुल वनडे : 311
रन : 11363
औसत : 41.02
कुल शतक : 22


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

वीरेंद्र सहवाग

शतक : 6
कुल वनडे : 251
रन : 8273
औसत : 35.05
कुल शतक : 15


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

गौतम गंभीर

शतक : 5
कुल वनडे : 147
रन : 5238
औसत : 39.68
कुल शतक : 11


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

रोहित शर्मा

शतक : 5
कुल वनडे : 174
रन : 6424
औसत : 45.23
कुल शतक : 16

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...