बीजेपी गुजरात में सत्ता बरकरार रखने में सफल, हिमाचल में भी लहराया परचम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 दिसम्बर 2017, 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आए। गुजरात में बीजेपी 99 सीटें जीत चुकी है। वहीं, कांग्रेस 77 और अन्य 6 सीटें जीत चुकी है।

हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनती जा रही है। बीजेपी 44 सीटें जीत चुकी है। वहीं, कांग्रेस 19 सीटें जीतने के साथ ही 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए है और अन्य दो सीटें जीतने के साथ ही एक सीट पर बढत बनाए हुए है।

गुजरात और हिमाचल चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देते हुए प्रदेश के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है। इसके अलावा, राहुल ने यह कहते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया कि उन्होंने नफरत के खिलाफ गरिमा से लड़ाई लड़ी।

वहीं, बीजेपी की जीत से नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गुजरात व हिमाचल प्रदेश में जीत विकास व सुशासन की राजनीति के पक्ष में मजबूत समर्थन है। मोदी ने ट्वीट किया, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव परिणाम अच्छे शासन और विकास की राजनीति के लिए मजबूत समर्थन दर्शाते हैं। मैं इन राज्यों में कठिन परिश्रम करने वाले मेहनती कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा, मैं गुजरात व हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा भाजपा को प्यार देने व विश्वास दिखाने के लिए उनका नमन करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि इन राज्यों में हम अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ाने व लोगों की अथक सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

LIVE UPDATE....

#मोदी जी अगुवाई में लोकतंत्र करवट ले रहा है-मोदी।

#विकास यात्रा पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद-शाह।

#हमारी विकास यात्रा जारी रहेगी-शाह।

#आज बीजेपी के लिए आनंद का दिन-शाह।

#ये जीत वंशवाद और तुष्टीकरण पर -अमित शाह।

#हिमाचल सीएम वीरभद्र सिंह ने ट्वीट कर हार की जिम्मेदार ली है।

#दोनों राज्यों में विकास के लिए जी जान लगा देंगे-मोदी।

#बीजेपी दफ्तर में अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत।

#हिमाचल और गुजरात की जनता को नमन-मोदी।

#गुजरात में लहराया कमल-मोदी।

#पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा-जीता विकास जीता गुजरात।

#राजकोट,सूरत में हम पीछे रह गए-हार्दिक।

#कई जगहों पर ईवीएम पर भरोसा नहीं है-हार्दिक।

#गड़बड़ी से चुनाव जीतने वाले बीजेपी को बधाई-हार्दिक।

#हार्दिक ने ईवीएम छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया।

#राहुल ने कहा है कि हम फैसलों से निराश नहीं है।

#हम कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन से संतुष्ट है राहुल गांधी का बयान।

#पीएम मोदी 4 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे।

#मणिनगर से बीजेपी के सुरेश पटेल जीते।

#भावनगर से जीतू बधानी जीते।

#वडगाम से जिग्नेश मेवाणी की जीत।

#मेहसाणा से डिप्टी सीएम नितिन पटेल जीते।

# कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढ़वालिया पोरबंदर सीट से चुनाव हार गए हैं।

# कांग्रेस नेता बोले शहरी क्षेत्रों में कमजोर थी कांग्रेस।

# 25 हजार वोटों से राजकोट वेस्ट से गुजरात सीएम विजय रूपाणी जीते।

# अहमदाबाद की 2 सीटों के नतीजे आए, एक बीजेपी और एक कांग्रेस प्रत्याशी की जीत।

# पीएम मोदी ने संसद जाते समय खुश होते हुए विक्टी साइन दिखाया।

# सोनिया ने राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर की मुलाकात।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात में दो चरणों के तहत नौ और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे।

उधर हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना सोमवार सुबह शुरू हो गई। राज्य में नौ नवंबर को मतदान हुए थे।आज मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (कांग्रेस) और प्रेम कुमार धूमल (भारतीय जनता पार्टी) सहित 337 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।राज्य में हुए चुनाव में कुल 37,83,580 लोगों ने मतदान किया था।कांग्रेस और भाजपा ने सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 42 उम्मीदवार और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे।

यह भी पढ़े : यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख