मुख्यमंत्री की सोच ने राजस्थान को बनाया अग्रणी राज्य

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 दिसम्बर 2017, 11:33 PM (IST)

जयपुर/पाली। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पाली जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ उमावि में शनिवार को भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पाली जिले के विकास से संबंधित उपलब्धियों एवं कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया एवं खादी, सहकारिता एवं रोजगार मेला आयोजित हुआ।

सभा में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दूरदर्शिता से भरे निर्णयों एवं योजनाओं ने राजस्थान को अग्रणी राज्यों में पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की समाप्ति पर इस सरकार ने अपना लेखा-जोखा आमजन के सामने पेश किया है और लेखा-जोखा लेकर वही व्यक्ति जनता के सामने जा सकता है, जिसने जनता के दुख-दर्द को दूर करने का काम किया हो।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने राज्य एवं जिले की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस एक वर्ष में एक लाख 40 हजार युवाओं को नौकरी देगी और सरकारी सेवा के लिए युवाओं की उम्र भी 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी गई है। राज्य में इस वित्तीय वर्ष में 6 लाख लोगों को आवास सहायता प्रदान की जाएगी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री का सदैव एक ही चिंतन रहता है कि राजस्थान कैसे देश का नंबर वन राज्य बने तथा गरीब से गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक विकास कार्य हुए हैं और लाखों लोगों को एमजेएसए के कारण सिंचाई व पेयजल सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।


ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि जवाई बांध पुनर्भरण योजना से करीब तीन गुना अधिक सिंचाई की सुविधा किसानों को मिलेगी तथा उनका प्रयास है कि पाली के प्रत्येक किसान को सिंचाई सुविधा का लाभ मिले। इतनी पेयजल परियोजनाओं पर काम चल रहा है कि आने वाले तीन-चार माह बाद किसी भी गांव में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। गांवों की प्रत्येक गली को सीमेंटेड किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में शायद कोई जादू की छड़ी है कि वह किसी को भी निराश नहीं करतीं और विधायकों द्वारा प्रस्तुत विकास के प्रस्ताव पर स्वीकृति देती हैं। सोजत विधायक संजना आगरी ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में राजस्थान सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भामाशाह योजना ने महिला को परिवार को मुखिया बनाकर आत्मसम्मान दिया है।


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग

यूआईटी अध्यक्ष संजय ओझा ने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा ने कहा कि पाली में अभय कमांड सेंटर के तहत 400 सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर स्वरूप दिया जाएगा। पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने राज्य सरकार द्वारा पाली में कराए गए कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।


ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा

समारोह के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री चौधरी, प्रभारी मंत्री राठौड़, जलदाय मंत्री गोयल, उप मुख्य सचेतक राठौड़ एवं जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा सहित समस्त मंचस्थ अतिथियों ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया।


ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार

समारोह के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी, प्रभारी मंत्री राठौड़ सहित अतिथियों ने करीब 190 करोड़ रुपए की लागत के 20 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।


ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जा रहा है, वे जिले के विकास को और गति देंगे। उन्होंने कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों से कहा।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग



ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम