घरेलू देसी उपाय:कान के दर्द से राहत पाएं

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 दिसम्बर 2017, 5:17 PM (IST)

ठंडी हवाओं के चलने से कानों में अक्सर दर्द शुरू हो जाता है। वहीं एक कारण यह भी की कान में मैल जमने या फुंसी-सूजन होने, पानी चले जाने, किसी त्वचा रोग के दब जाने आदि कारणें से दर्द होने लगता है। कान का दर्द रह-रह कर उठता है, जिससे रोगी परेशान हो जाता है। कान में दर्द ज्यादातर छोटे बच्चों को होता है, ज्यादातर समय हम कान के दर्द का कारण नहीं समझ पाते हैं और इलाज कर लेते हैं। इसलिए थोडी से सूझबूझ से कान के दर्द का इलाज हम आसानी से घर में कर सकते हैं। कान के सभी रोगों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्याज को पीस कर मलमल के कपडे से निचोड कर रस निकालें और प्याज के रस को थोडा गरम करके उसकी सहने लायक 2-3 बूंदें कान में डालें। काम में किसी भी तरह का दर्द हो, तो इससे राहत मिलती है। इससे ऊंचा सुनना, काम में भिनभिनाहट तथा सांय-सांय की आवाज और कान का बहना और व्याधियों में भी लाभ होता है।

ये भी पढ़ें - घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा

कान दर्द में तुलसी के पत्तों का रस गरम करके डालें।

ये भी पढ़ें - क्या क्या रखें पर्स में

कान बहता हो, तो नीम की पत्तियां और लहसुन को समभाग में ले कर पीसें और रस निचोड कर गुनगुना करें। दो बूंद रात को सोने से पहले कुछ दिन तक डालने से कान का घाव और काम का बहना ठीक हो जाता है।

ये भी पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज

लहुसन में एंटीबायोटीक होती हैं इससे कान में मौजूद इन्फेक्शन दूर होता है। यह बहुत जल्द कान का दर्द दूर करता है।

ये भी पढ़ें - स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स