महबूबा के भाई का शिकायत प्रकोष्ठ प्रमुख पद से इस्तीफा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 दिसम्बर 2017, 11:01 PM (IST)

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई सैयद तसदुक मुफ्ती ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ के समन्वयक पद से इस्तीफा दे दिया। तसदुक मुफ्ती बॉलीवुड में सिनेमाटोग्राफर का करियर छोडक़र अपने पिता मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की सात जनवरी, 2016 को हुई मौत के बाद राज्य में वापस लौटे थे।

उन्हें मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ के समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया था, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जा सके। वह अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार भी हैं, जहां उपचुनाव अभी तक नहीं हो पाया, क्योंकि अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम व पुलवामा जिलों में सुरक्षा की स्थिति बहुत गंभीर है।

सूत्रों के मुताबिक, तसदुक मुफ्ती को राज्य विधान परिषद के लिए नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। यह सीट मौजूदा विधान परिषद सदस्य विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे के कारण खाली हुई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे