इस बल्लेबाज ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, 1 ओवर में लगाए 7 छक्के

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 दिसम्बर 2017, 2:45 PM (IST)

नई दिल्ली। क्रिकेट में हर गेंद और रन के साथ रिकॉर्ड जुड़ता चला जाता है। कई रिकॉर्ड ज्यादा ही खास हो जाते हैं, जो हर किसी का ध्यान खींचने में सफल रहते हैं। आज हम बात कर रहे हैं श्रीलंका में बनाए गए एक रिकॉर्ड की। वहां अंडर-15 मुरली गुडनेस कप में नविंदु पसारा ने एक ओवर में सात छक्के लगाने का कारनामा किया है। धर्मपाला कोटव्वा के खिलाफ फॉग क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए पसारा ने 89 गेंदों में 109 रन ठोके।

पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार 7 छक्के उड़ाए। दरअसल गेंदबाज ने एक गेंद नो बॉल भी डाल दी, जिससे यह संभव हुआ। इस मौके पर श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी मौजूद थे। मुरलीधरन ने पसारा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले कुछ समय में दिग्गजों के संन्यास लेने से इन दिनों श्रीलंकाई क्रिकेट टीम संघर्ष के दौर से गुजर रही है। ऐसे में उसे उम्मीद रहेगी कि पसासा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सीनियर टीम में जगह बना पाए। उल्लेखनीय है कि वनडे में लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स के नाम है। टी20 में यह कमाल युवराज सिंह ने किया था। युवराज ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...