घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित, जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं उतरे एक दर्जन विमान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017, 6:52 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर में आज घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बेहद प्रभावित रहा। कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर सुबह करीब एक दर्जन विमान उतर नहीं पाए, जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

खास बात ये है कि घने कोहरे के कारण जीरो दृश्यता होने पर घंटो तक विमान हवा में ही रहे। यही नहीं इतनी देर तक हवा में रहने के कारण विमान में मौजूद सभी यात्रियों में भय छाया रहा, हालांकि विमान क्रू स्टाफ की ओर से समझाइस के बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली। बाद में मजबूरन उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। जैसे ही विमान को यहां उतारा तो यात्रियों की जान में जान आई।

प्रभावित होने वाले विमानों में दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद थी। इसके चलते करीब 1 हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जयपुर की बजाय दिल्ली में विमान उतारे जाने के कारण यात्रियों मे खासा रोष नजर आया।

जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो सुबह तक दृश्यता करीब 50 थी, लेकिन बाद धीरे-धीरे यह जीरो रह गई थी। इसके चलते विमानों को यहां उतारना संभव नहीं था। जयपुर में कई साल बार ऐसी स्थिति देखने को मिली है जब घने कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ इतनी संख्या में विमान नही उतारे जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे