नगर निगम जयपुर ने दी दिव्यांग और विमंदित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017, 3:32 PM (IST)

जयपुर। दिव्यांग और विमंदित बच्चों के हाथों में गुब्बारे और चॉकलेट, हर चेहरे पर मुस्कान, जी हां यह नजारा दिखाई दिया मंगलवार को तिलक नगर सामुदायिक केंद्र में जहां जयपुर समारोह के अंतर्गत मानव सेवा का काम करता हुआ नगर निगम जयपुर।

दिव्यांग एवं विमंदित बच्चों के लिए नगर निगम जयपुर के सहयोग से पहली बार अमरीका, कनाडा, जापान, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया से आए 30 डॉक्टर्स के दल के द्वारा मंगलवार को तिलक नगर सामुदायिक केंद्र पर दो दिवसीय फिजियोथैरेपी कैंप (ग्लोबल आउटरीच प्रोग्राम फोर चिल्ड्रन विद् स्पेशल नीड) आयोजित किया गया।

महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, राज्य निशक्तजन आयोग आयुक्त धन्नाराम पुरोहित और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी मोहन्ती ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग एवं विमंदित बच्चों को फिजियोथैरेपी, स्पीच थैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी, सेंसरी थैरेपी चिकित्सा दी गई तथा हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाया गया।
महापौर डॉ. लाहोटी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दो दिनों में 1000 बच्चों की फिजियोथैरेपी की जाएगी और उनकी समस्याओं के आधार पर खास थैरेपी भी दी जाएगी। जयपुर समारोह में इस तरह के मानव सेवा के काम से दिव्यांग और विमंदित बच्चों को काफी लाभ होगा।

कार्यक्रम में पार्षद अशोक गर्ग, पार्षद सर्वेश लोहीवाल, पार्षद श्वेता शर्मा, पार्षद रमा शर्मा, विशेष योग्यजन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक अमिताभ कौशिक, उपायुक्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 विनोद पुरोहित, उपायुक्त मोतीडूंगरी जोन अशोक योगी, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त एनयूएलएम शिखर चंद जैन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार गर्ग, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश प्रसाद गुप्ता, राजस्व अधिकारी सुरेश चैहान मौजूद रहे।

कार्यक्रम में इंडियन स्कूल ऑफ स्ट्रक्चरल मेडिसिन की डॉ. एकता और लिडल किड्स फाउंडेशन की डायरेक्टर टीना एलन का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे