UPPSC: इसी महीने जारी होगा 2018 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017, 1:35 PM (IST)

इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।आयोग के भर्ती कैलेंडर का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है । 2018 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथि की स्थिति इसी महीने साफ हो जाएगी। आयोग महीने के अंत तक अपनी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर देगा। इस कैलेंडर में पूरे वर्ष की परीक्षाओं की जानकारी होगी और इसी कैलेंडर में आयोग द्वारा होने वाली सभी परीक्षाओं की डेट तय हो जाती है। आप 2018 का भर्ती कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकेंगे। सबसे पहले यहीं पर कैलेंडर अपलोड किया जायेगा।

कैलेंडर का इंतजार

गौरतलब है कि अभ्यर्थी आयोग के इसी कैलेंडर का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आगामी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी को वह आयाम दे सके । बता दें कि हर साल आयोग वर्ष के पहले ही अपनी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर देता है और इसी के अनुसार अभ्यार्थी अपनी तैयारी करते हैं। हालांकि पुरानी भर्तियों के लंबित परिणाम ने आयोग की समस्या बढ़ा दी है। अधिकांश परीक्षाओं के रिजल्ट नवंबर और दिसंबर माह में आयोग ने तो घोषित कर दिए, लेकिन उसके बावजूद अभी कई सारी भर्तियों के रिजल्ट घोषित किए जाने बाकी हैं । फिलहाल आयोग ने 2018 का कैलेंडर तैयार कर लिया है केवल बैठक में मंजूरी मिलने बाकी है। इस बाबत आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इसी महीने आयोग अपनी परीक्षा की सूची जारी करेगा यानी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होगा। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कैलेंडर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे