अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, गुपचुप तरीके से लाखों में कर रहे थे अवैध सप्लाई

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017, 7:15 PM (IST)

भरतपुर। कैथवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है।

जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर अनिल कुमार टांक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कैथवाडा में जुबेर खान अपने घर पर अपने भाईयों के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाकर क्षेत्र में सप्लाई करता है। सूचना पर पुलिस ने जुबेर खान के घर पर दबिश दी।

इस दौरान आरोपी जुबेर खान अपने भाई आत्मादीन और उमर के साथ अवैध हथियार बनाता हुआ पाया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक 12 बोर का पौना डबल बैरल, एक कट्टा 315 बोर, एक बन्दूक 12 बोर सिंगल बैरल, 18 खाली कारतूस 315 बोर, 6 खाली कारतूस 12 बोर एवं अर्द्धनिर्मित 12 बोर का पौना, दो 12 बोर की बन्दूक समेत कई अवैध हथियार मिले।

साथ ही पुलिस ने हथियार बनाने के सामान जिनमें 1 ड्रिल मशीन, 3 शिकंजा लोहे के, 1 धोकनी, 1 ग्राइन्डर मशीन, लोहे की चैक गाटर, वसूला, हथौडा व हथौडी, 4 आरी, 10 लोहे की रेती, 1 लकडी काटने की आरी, 2 लोहे की सडासी, 1 प्लास, पेचकस, 2 चूडी काटने के हैण्डल, 2 लकडी काटने की छैनी, 1 लोहे की पत्ती, 13 लोहे की छैनी, 4 बोर बनाने के सूआ, 4 बोर साफ करने की नाली, 5 लोहे की बैरल तथा कैच स्प्रिंग को जप्त किया।

पुलिस ने आरोपी जुबेर खान, आत्मादीन और उमर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी कैथवाडा के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से उनके द्वारा बनाये गये हथियारों की सप्लाई के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे