सिंचाई घोटाला- विजीलैंस ने इंजीनियर हरविंद्र सिंह को किया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017, 7:01 PM (IST)

चंडीगढ़ । विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने सोमवार को सिंचाई घोटाले में शामिल सेवामुक्त चीफ़ इंजीनियर हरविंद्र सिंह को एस.ए.एस. नगर में मुकदमा अदालत में आत्म समर्पण करने के बाद गिरफ़्तार कर लिया है।
इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिसंबर को दोषी हरविंद्र सिंह की ज़मानत अर्जी को ख़ारिज करते हुये उसे एक सप्ताह के अंदर आत्म समर्पण करने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। जिस उपरांत हरविंद्र सिंह सोमवार को मोहाली की अदालत में स्वयं ही पेश हो गया जिस के बाद उसे पूछताछ के लिए 14 दिसंबर तक विजीलैंस हिरासत में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस से पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने भी इंजीनियर हरविंद्र सिंह सहित बाकी दोषियों को आगामी ज़मानत देने से इन्कार करते हुये विजीलैंस जांच में शामिल होने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सिंचाई विभाग में बीते समय दौरान टैंडर अलाट करने में हुई बेनियमियों की जांच के लिए ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की धारा 13 (1) डी और 13(2) सहित आई.पी.सी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 477 -ए और 120 -बी अधीन विजीलैंस ब्यूरो, फ्लायंग सकुऐड -1, के एस.ए.एस नगर स्थित थाने में केस दर्ज किया हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्यूरो द्वारा दोषी से हिरासत दौरान इस घोटाले से संबधित ओैर गहराई के साथ जांच की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे