यात्री कारों की संख्या नवंबर में 4 फीसदी बढ़ी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017, 4:58 PM (IST)

नई दिल्ली। औद्योगिक आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2017 में यात्री कारों की घरेलू बिक्री पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि की तुलना में 4.49 फीसदी बढ़ी है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक, इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान 181,395 यात्री कारें बेची गईं, जबकि नवंबर 2016 में 173,607 कारें बेची गई थीं।

इस समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों की बिक्री के अलावा यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 44.65 फीसदी बढक़र 77,824 रही जबकि वैन की बिक्री 19.34 फीसदी बढक़र 16,189 रही।

इस दौरान कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 14.29 फीसदी बढक़र 275,417 रही जबकि नवंबर 2016 में यह 240,983 थी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे