अभी मैं थका नहीं, 2019 का मैनपुरी से लड़ूंगा चुनाव-मुलायम सिंह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017, 1:43 PM (IST)

मैनपुरी।जी हां उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने साफ किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव मैं मैनपुरी से लड़ूंगा।इस ऐलान के बाद ही मुलायम सिंह ने अपनी दमदार मौजूदगी चुनाव में दर्ज कराने का ऐलान कर दिया है।


आपको जानकारी दें कि इससे पहले साल 2014 में मुलायम ने आजमगढ़ और मैनपुरी दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था। और आजमगढ़ जीतने के बाद मैनपुरी सीट छोड़ दी थी।उसके बाद उनके भतीजे तेज प्रताप ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। मुलायम सिंह का इलाका सैफई भी मैनपुरी लोकसभा में आता है ऐसे में वोटरों पर मुलायम की गहरी पैठ है। 2014 मोदी लहर में भी लोगों ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताया था।


कुछ भी हो इस फैसले के बाद समाजवादी पार्टी में एक नई ऊर्जा आ गई है।1996 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीतने वाले मुलायम अब तक मुलायम सिंह अलग-अलग सीटों से 6 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे