टीम इंडिया का संयुक्त 11वां न्यूनतम स्कोर, देखें वे 5 मौके जब...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 दिसम्बर 2017, 4:11 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 38.2 ओवर में 112 रन पर ही ढेर हो गई। वनडे में ऑल आउट होने की स्थिति में यह भारत का संयुक्त रूप से 11वां न्यूनतम स्कोर है। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। विकेटकीपर धोनी ने 87 गेंदों पर 10 चौकों व दो छक्कों की बदौत 65 रन जुटाए। सुरंगा लकमल ने चार, नुवान प्रदीप ने दो और एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय व सचिथा पाथिराना ने 1-1 विकेट झटका।

अब हम देखेंगे वनडे में ऑल आउट होने पर टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 5 न्यूनतम स्कोर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 29 अक्टूबर 2000
कहां : शारजाह
विरुद्ध : श्रीलंका
स्कोर : 26.3 ओवर में 54 रन
नतीजा : श्रीलंका 245 रन से जीता
टॉप स्कोरर : रोबिन सिंह (11 रन)
टॉप विकेट टेकर : चामिंडा वास (14/5 विकेट)


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

2

कब : 8 जनवरी 1981
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
स्कोर : 25.5 ओवर में 63 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 174 गेंद पहले 9 विकेट से जीता
टॉप स्कोरर : गुंडप्पा विश्वनाथ (23 रन)
टॉप विकेट टेकर : ग्रेग चैपल (15/5 विकेट)


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

3

कब : 24 दिसंबर 1986
कहां : कानपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
स्कोर : 24.1 ओवर में 78 रन
नतीजा : श्रीलंका 117 रन से जीता
टॉप स्कोरर : कृष्णामाचारी श्रीकांत (17 रन)
टॉप विकेट टेकर : अर्जुना रणतुंगा (14/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

कब : 13 अक्टूबर 1978
कहां : सियालकोट
विरुद्ध : पाकिस्तान
स्कोर : 34.2 ओवर में 79 रन
नतीजा : पाकिस्तान 139 गेंद पहले 8 विकेट से जीता
टॉप स्कोरर : मोहिंदर अमरनाथ (नाबाद 34 रन)
टॉप विकेट टेकर : हसन जमील (18/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

5

कब : 10 अगस्त 2010
कहां : दाम्बुला
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
स्कोर : 29.3 ओवर में 88 रन
नतीजा : न्यूजीलैंड 200 रन से जीता
टॉप स्कोरर : रवींद्र जडेजा (20 रन)
टॉप विकेट टेकर : डेरिल टफी (34/3 विकेट)

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां