दीपा कर्माकर से जब पूछा गया कि क्या लंबे समय तक खेल से दूर...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 दिसम्बर 2017, 12:43 PM (IST)

कोलकाता। भारत की अग्रणी जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया पूरी कर ली है और वे 11 दिसंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाले शिविर में हिस्सा लेते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी करेंगी। दीपा ने यह बात यहां एक कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, मेरी स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मैंने एक दिसंबर से अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

मैं दिल्ली में 11 दिसंबर से शुरू होने वाले शिविर में भी हिस्सा लूंगी। रियो ओलम्पिक-2016 में दीपा काफी करीब से कांस्य पदक से चूक गई थीं। वे चौथे स्थान पर रही थीं। हालांकि पदक से चूकने के बाद भी वे इतिहास रचने में सफल रही थीं। वे महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं। वे इस स्थान पर रहने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

राष्ट्रीय शिविर में चोट लगने के बाद दीपा ने इसी साल अप्रैल में मुंबई में अपनी सर्जरी कराई थी। इसी चोट के कारण वे रियो के बाद किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। उन्होंने कहा, चोटें खिलाडिय़ों की जिंदगी का हिस्सा हैं। मैं अब इससे बाहर आ चुकी हूं और अभ्यास शुरू कर के मुझे अच्छा लग रहा है। कर्माकर ने कहा, मैं अब बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए मानसिक तौर पर काफी मजबूत हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेरे कोच (बिस्वेश्वर नंदी) मेरी हर चीज का ख्याल रख रहे हैं और मेरे लिए रणनीति बना रहे हैं। सर्जरी के कारण वे एशियाई चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाई थीं साथ ही वे कनाडा में विश्व चैम्पियनशिप में भी नहीं उतरी थीं। उनसे जब पूछा गया कि क्या इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहना उनके 2018 के अभियान को क्षति पहुंचा सकता है तो उन्होंने इस बात को नकारा और जिम्नास्टिक खिलाडिय़ों की आने वाली पीढ़ी के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, जिम्नास्टिक खिलाडिय़ों की आने वाली पीढ़ी काफी प्रतिभाशाली है। वे हाल ही खत्म हुई एशियाई चैम्पियनशिप में चौथे और पांचवें स्थान पर रही थीं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि हमारे पास आने वाले दिनों में कई अच्छे जिमनास्ट होंगे क्योंकि हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। कर्माकर ने कहा कि अगरतला में अवसंरचना में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, दिल्ली के बाद मुझे लगता है कि हमारे पास अगरतला में काफी अच्छे संसाधन हैं।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल