कांगड़ा में मनरेगा के तहत व्यय किये जा रहे हैं 134 करोड़: उपायुक्त

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 दिसम्बर 2017, 3:06 PM (IST)

कांगड़ा। उपायुक्त सीपी वर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिला में वर्तमान वित्त वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण विकास की विविध गतिविधियों पर 134 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान रखा गया है। जिसके अन्तर्गत 71 करोड़ रुपए की धनराशि कृषि उपयोग में लाए जाने वाले तालाबों के निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों, सड़कों के किनारे पौधारोपण, शौचालयों एवं मार्ग निर्माण के कार्यों सहित अन्य जनोपयोगी गतिविधियों पर खर्च की गई है। वे आज धर्मशाला में खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में 45 लाख 15 हजार 177 कार्य दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा नवम्बर, 2017 तक 24 लाख 90 हजार पांच सौ उन्तीस कार्य दिवस अर्जित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान भू एवं जल संरक्षण, शौचालय निर्माण, वर्षा जल-संग्रहण तथा रास्ते इत्यादि के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

उपायुक्त ने कहा कि इस वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 451 मकान, राजीव आवास योजना के अन्तर्गत 180 मकान तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में 582 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 840 स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया था परन्तु जिले में माह नवम्बर तक 505 स्वयं सहायता समूह बनाए गये हैं।

वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की योजना बनाए ताकि योजना का लाभ पात्र लोगों को निर्धारित समय में मिल सके।

इसके पश्चात उपायुक्त ने एकीकृत जलागम प्रबंधन कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों के साथ परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने इन क्षेत्रों में कार्यक्रम के तहत आने वाले कुंआ, बावड़ी, तालाब, छत वर्षा जल-संग्रहण टैंक इत्यादि प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, परियोजना अधिकारी डीआरडीए मुनीष शर्मा, उपनिदेशक जिला जलागम प्रबन्धन अभिकरण कमल देव सिंह कंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे