केंद्र में यूथ अफेयर्स के संयुक्त सचिव पंकज राग ने की जिले के विकास के संबंध में चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 3:28 PM (IST)

करौली। केन्द्र में यूथ अफेयर्स के संयुक्त सचिव पंकज राग ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले के रुके हुए विकास एवं समस्याओं के बारे मे चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यहां व्यवस्थाओं की काफी कमी है। इस कारण जिले के लोगों को सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ रहा है।

संयुक्त सचिव ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, नरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त सचिव ने कहा कि जिले में मजदूरों को मिलने वाला वेतन नकद देने के बजाय चेक या बैंक खाते के माध्यम से दिया जाए, जिससे उन्हें पूरी मजदूरी मिल सके। बैठक में डीएम अभिमन्यु कुमार, एडीएम राजनारायण शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र माहेश्वरी सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे