हरियाणा सरकार ने बढ़ाई पेंशन, अधिसूचना जारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 1:19 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी कर 1 नवंबर, 2017 से पेंशन में बढ़ोतरी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौने और किन्नरों के भत्ते में एक नवंबर से बढ़ोतरी होगी। अब इन वर्गों को 1600 रुपए मंथली के बजाय 1800 रुपए मंथली पेंशन मिलेगी। निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना के सभी लाभपात्रों को भी अब 700 रुपए के बजाय 900 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। इसी प्रकार स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए वित्तीय सहायता योजना के सभी लाभपात्रों को अब 1000 रुपए के बजाय 1200 रुपए मासिक की वित्तीय सहायता मिलेगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह वृद्धि 1 नवम्बर, 2017 से प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि नवम्बर, 2018 से सामाजिक सुरक्षा भत्ते/पेंशन/वित्तीय सहायता योजनाओं की राशि में 200 रुपए की और वृद्धि की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे