ढाबे पर पकौड़े खा रहा था डिस्कॉम जेईएन, एसीबी ने कर लिया गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 09:45 AM (IST)

श्रीगंगानगर। एसीबी ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर कृषि कनेक्शन के मीटर की रीडिंग को बदलने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते डिस्कॉम के जेईएन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जेईएन कार्रवाई के दौरान महिला मित्र के साथ ढाबे पर पकौड़े खा रहा था। आरोपी मूलत: जयपुर के प्रतापनगर का रहने वाला है। ब्यूरो के एएसपी राजेंद्र डिढारिया ने बताया कि डिस्कॉम उपखंड ग्रामीण के नेतेवाला सर्किल के जेईएन राकेश मीणा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। परिवादी होमलैंड निवासी बलकरणसिंह बराड़ ने गुरुवार दोपहर में शिकायत की थी। इसमें बताया कि परिवादी के खेत में ट्यूबवैल पर बिजली कनेक्शन है। आरोपी जेईएन परिवादी को फोन कर धमका रहा था कि उसके खेत में लगे बिजली कनेक्शन का मीटर कम रीडिंग बता रहा है। इसकी रिकवरी करनी पड़ेगी। उसने परिवादी से 3 लाख रुपए की डिमांड की। इस पर सौदा 70 हजार रुपए में तय हुआ। दोपहर में ही शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शाम को आरोपी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे