गुजरात चुनाव : दूसरे दौर के लिए पीएम मोदी- राहुल सहित ये दिग्गज करेंगे रैली

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 08:46 AM (IST)

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण मतदान कल सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। पहले चरण में गुजरात विधानसभा की 182 में से 89 सीटों पर चुनाव हो रहा है। पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान गुरुवार शाम से थम गया है। दूसरे दौर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेता प्रचार करेंगे।
बीजेपी ने पहले चरण का प्रचार खत्म होने का बाद दूसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कई सभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी आज गुजरात में चार रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि गुरूवार को मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान के बाद सूरत की रैली में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। इसे गुजराती अस्मिता से जोड़ा और गुजरात का अपमान बताया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी इस मुद्दे को अपनी बाकी की रैलियों में भी भुनाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दूसरे दौर के प्रचार के लिए कमर कस ली है। राहुल गांधी इस बार लगातार चार दिनों की गुजरात यात्रा पर होंगे। राहुल 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक गुजरात के अलग-अलग इलाकों में लोगों को संबोधित करेंगे। राहुल आज छोटा उदयपुर, अहमदाबाद, खेडा और आनंद जिलों में होंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह आज महिसागर, मेहसाणा और पाटन जिले में चुनावी जनसभाएं करेंगे।

ये भी पढ़ें - 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..