राज्यपाल अगर जिले में अधिकारियों से मिले तो द्रमुक प्रदर्शन करेगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2017, 08:25 AM (IST)

चेन्नई। द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के खिलाफ उन जिलों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी जहां वह विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जाएंगे।

यहां एक बयान मेंं स्टालिन ने कहा कि पुरोहित को विभिन्न जिलों में परियोजनाओं की समीक्षा करने के अपने राजनीतिक कार्य को रोकना चाहिए और मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने का आदेश देना चाहिए।

पुरोहित ने चक्रवात से प्रभावित तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिले में मौसम विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की जिसके बाद स्टालिन का यह बयान आया। स्टालिन ने कहा कि उन्होंने पहले कोयंबटूर और तिरुपुर जिले के अधिकारियों के साथ बैठकें की थी।

राज्यपाल के कार्यालय से 20 नवम्बर को जारी बयान में पुरोहित के हवाले से बताया गया कि कोयंबटूर के अधिकारियों के साथ उनकी हालिया समीक्षा बैठक संविधान के ढांचे के भीतर थी और वह ऐसी बैठकें जारी रखेंगे।

राजभवन ने कहा, ‘‘ऐसी बैठकों का आयोजन करते समय, राज्यपाल ने किसी कानून या संविधान का उल्लंघन नहीं किया।’’

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे