मणिशंकर को महंगा पडा पीएम मोदी पर विवादित बयान, कांग्रेस ने किया निलंबित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 9:33 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करना काफी महंगा पडा नजर आ रहा है। मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि यही हैं कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व व विरोधी के प्रति सम्मान की भावना। कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओं नोटिस जारी कर प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि क्या मोदी जी कभी यह साहस दिखाएंगे?

आपको बता दें कि इससे पहले अय्यर की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, बीजेपी और पीएम लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस का एक अलग कल्चर और विरासत है। मैं मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम के लिए इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करता हूं। कांग्रेस और मैं उम्मीद करते हैं कि अय्यर ने जो कहा है, वो उसके लिए माफी मांगेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके अलावा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि कुछ नेता राहुल गांधी व कांग्रेस को और कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, मैं कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को और कमजोर करने की कोशिश की कड़ी निंदा करती हूं। अगर ये नेता सच में कांग्रेस की विचारधारा पर यकीन करते हैं, तो इनको शब्दों के चयन को लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अध्यक्ष को मजबूत करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..