जयपुर में लोगों को सफाई रखने के लिए किया प्रेरित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 9:27 PM (IST)

जयपुर। नगर निगम जयपुर की ओर से गुरुवार को श्याम नगर स्थित अहिंसा पार्क में जनसहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि गया कि किस तरह से सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखकर जयपुर को स्वच्छ बनाने में सहयोग दिया जा सकता है। कार्यक्रम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण, डस्टबिन रखने और प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल न करने के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान लोगों से सड़क पर खुले में कचरा न डालने के लिए प्रेरित किया गया और शहर को स्वच्छ रखने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सूखे और गीले कचरा के बारे में जानकारी वाले पम्फलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में पार्षद शारदा विजयवर्गीय ने लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए हरे और गीले डस्टबिन भी वितरित किए। इसके अलावा लोगों को प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें कपड़े के थैले वितरित किए गए।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जनसहभागिता के इस कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल सी स्कीम की महिला सदस्यों ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में लोगों ने जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’

कार्यक्रम में आयुक्त रवि जैन, उपायुक्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 विनोद पुरोहित, उपायुक्त सिविल लाइन रामरतन शर्मा, उपायुक्त मानसरोवर सरोज ढाका, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथम नवीन भारद्वाज, उपायुक्त कार्मिक संजय देवल, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार गर्ग, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - ठाकुरजी की बदली दिनचर्या, ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू