अर्जेंटीनी फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने इसे बताया आखिरी मौका

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 दिसम्बर 2017, 5:32 PM (IST)

ब्यूनस आयर्स। फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक लियोनेल मेसी ने कहा है कि उनके लिए रूस में अगले साल होने वाला विश्व कप टूर्नामेंट अर्जेंटीना के लिए सबसे बड़ा खिताबी टूर्नामेंट जीतने का आखिरी मौका है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मेसी को अब भी अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने का इंतजार है। इससे पहले, 2014 विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं मेसी अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ 2015 और 2016 कोपा अमेरिका खिताब भी नहीं जीत पाए।

टीवाईसी स्पोट्र्स को दिए बयान में मेसी ने कहा, लोग राष्ट्रीय टीम के खिलाडिय़ों के वर्तमान समूह को नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि इस टीम ने लंबे समय से कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है। ऐसे में दर्शक भी एक ही चेहरा देखते हुए थक गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेसी ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे लिए इस टीम के साथ बड़ा खिताब जीतने का यह आखिरी मौका है। काफी उत्साह है। अगर हमारा प्रदर्शन खराब होता है, तो पूरी टीम ही गायब हो जाएगी, क्योंकि हर खिलाड़ी के लिए टीम में बने रहना मुश्किल हो जाएगा। अर्जेंटीना ने अक्टूबर में इक्वाडोर के खिलाफ खेले गए मैच में मेसी की हैट्रिक की बदौलत 3-1 से जीत हासिल कर विश्व कप में प्रवेश हासिल किया था। अर्जेंटीना को विश्व कप में आइसलैंड, नाइजीरिया और क्रोएशिया के साथ एक ग्रुप में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...